अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र

अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र

।। अर्धनारीनटेश्वरस्तोत्रम् ।।

परमपूज्य आदि शंकराचार्य जी द्वारा विरचित एक प्राण दो देह के स्वरुप में स्थित भगवान् अर्धनारी नटेश्वर स्तोत्र है । भगवती शिवा के बिना भगवान् शिव अर्ध् स्वरुप हैं । इन आठ श्लोकों के द्वारा आचार्य शंकर ने भगवान् के अर्धनारीश्वर स्वरुप का स्मरण करते हुए प्रणाम किया है । 

चाम्पेयगौरार्धशरीरकायै कर्पूरगौरार्धशरीरकाय ।
धम्मिल्लकायै च जटाधराय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥१॥

आधे शरीर में चम्पापुष्पों-सी गोरी पार्वतीजी हैं और आधे शरीर में कर्पूर के समान गोरे भगवान् शंकरजी सुशोभित हो रहे हैं। भगवान् शंकर जटा धारण किये हैं और पार्वतीजी के सुन्दर केशपाश सुशोभित हो रहे हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को प्रणाम है ।

कस्तूरिकाकुङ्‌कुमचर्चितायै  चितारजःपुञ्जविचर्चिताय ।
कृतस्मरायै विकृतस्मराय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥२॥

भगवती पार्वती के शरीर में कस्तूरी और कुंकुम का लेप लगा है और भगवान् शंकर के शरीर में चिता-भस्म का पुंज लगा है। भगवती कामदेव को जलाने वाली हैं और भगवान् शंकर उसे नष्ट करने वाले हैं, ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को प्रणाम है ।

चलत्क्वणत्कङ्कणनूपुरायै पादाब्जराजत्फणिनूपुराय ।
हेमाङ्गदायै भुजगाङ्गदाय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥३॥

भगवती पार्वती के हाथों में कंकण और पैरों में नूपुरों की ध्वनि हो रही है तथा भगवान् शंकर के हाथों और पैरों में सर्पों के फुफकार की ध्वनि हो रही है। भगवती पार्वती की भुजाओं में सुवर्ण के बाजूबन्द सुशोभित हो रहे हैं और भगवान् शंकर की भुजाओं में सर्प सुशोभित हो रहे हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को प्रणाम है । 

विशालनीलोत्पललोचनायै विकासिपङ्केरुहलोचनाय । 
समेक्षणायै विषमेक्षणाय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥४॥

भगवती पार्वती के नेत्र प्रफुल्लित नीले कमल के समान सुन्दर हैं और भगवान् शंकर के नेत्र विकसित कमल के समान हैं। भगवती पार्वती के दो सुन्दर नेत्र हैं और भगवान् शंकर के (सूर्य, चन्द्रमा तथा अग्नि ये) तीन नेत्र हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को प्रणाम है ।

मन्दारमालाकलितालकायै कपालमालाङ्कितकन्धराय ।
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥५॥

मन्दार-पुष्पों की माला भगवती पार्वती के केशपाशों में सुशोभित है और भगवान् शंकर के गले में मुण्डों की माला सुशोभित हो रही है। भगवती पार्वती के वस्त्र अतिदिव्य हैं और भगवान् शंकर दिगम्बररूप में सुशोभित हो रहे हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को नमस्कार है ।

अम्भोधरश्यामलकुन्तलायै तडित्प्रभाताम्रजटाधराय ।
निरीश्वरायै निखिलेश्वराय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥६॥

भगवती पार्वती के केश जल से भरे काले मेघ के समान सुन्दर हैं और भगवान् शंकर की जटा विद्युत्प्रभा के समान कुछ लालिमा लिये हुए चमकती दीखती है। भगवती पार्वती परम स्वतन्त्र हैं अर्थात् उनसे बढ़कर कोई नहीं है और भगवान् शंकर सम्पूर्ण जगत्‌ के स्वामी हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को नमस्कार है ।

प्रपञ्चसृष्ट्युन्मुखलास्यकायै समस्तसंहारकताण्ड ।
जगज्जनन्यै जगदेकपित्रे नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥७॥

भगवती पार्वती लास्य नृत्य करती हैं और उससे जगत्‌ की रचना होती है और भगवान् शंकर का नृत्य सृष्टिप्रपंच का संहारक है। भगवती पार्वती संसार की माता और भगवान् शंकर संसार के एकमात्र पिता हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को नमस्कार है ।

प्रदीप्तरत्नोज्वलकुण्डलायै स्फुरन्महापन्नगभूषणाय ।
शिवान्वितायै च शिवान्विताय नमः शिवायै च नमः शिवाय ॥ ८॥

भगवती पार्वती प्रदीप्त रत्नों के उज्ज्वल कुण्डल धारण किये हुई हैं और भगवान् शंकर फूत्कार करते हुए महान् सर्पों का आभूषण धारण किये हैं। भगवती पार्वती भगवान् शंकर की और भगवान् शंकर भगवती पार्वती की शक्ति से समन्वित हैं। ऐसी भगवती पार्वती और भगवान् शंकर को नमस्कार है ।

एतत् पठेदष्टकमिष्टदं यो भक्त्या स मान्यो भुवि दीर्घजीवी ।
प्राप्नोति सौभाग्यमनन्तकालं भूयात् सदा तस्य समस्तसिद्धिः ॥९॥

आठ श्लोकों का यह स्तोत्र इष्टसिद्धि करने वाला है। जो व्यक्ति भक्तिपूर्वक इसका पाठ करता है, वह समस्त संसार में सम्मानित होता है और दीर्घजीवी बनता है, अनन्त काल के लिये सौभाग्य प्राप्त करता है एवं अनन्त काल के लिये सभी सिद्धियों से युक्त हो जाता है ।

॥ इति श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचितं अर्धनारीनटेश्वरस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें ।
 

Vaikunth Blogs

शिव स्वरूप अष्टप्रकृति की उपासना से होती है समस्त कामना पूर्ण
शिव स्वरूप अष्टप्रकृति की उपासना से होती है समस्त कामना पूर्ण

।। मूर्त्यष्टक स्तोत्रम् ।। श्रीशिवमहापुराण के रुद्रसंहिता में यह स्तोत्र प्राप्त होता है । इस स्...

शिवरक्षास्तोत्रम् का महत्व और इसके प्रभावशाली लाभ
शिवरक्षास्तोत्रम् का महत्व और इसके प्रभावशाली लाभ

।। शिवरक्षास्तोत्रम् ।। महर्षि याज्ञवल्क्य द्वारा विरचित “श्रीशिवरक्षाकवच” साधक की चारों दिशाओं स...

शिवाथर्व से मिलती है साठ हजार गायत्री, एक लाख रुद्रमन्त्र, दस हजार प्रणव जप का फल
शिवाथर्व से मिलती है साठ हजार गायत्री, एक लाख रुद्रमन्त्र, दस हजार प्रणव जप का फल

।। शिवाथर्वशीर्षम् ।। भगवान् आशुतोष की आराधना में शिवाथर्वशीर्षम् का एक विशिष्ट स्थान है । कलेवर...

सौभाग्य एवं सन्तति प्राप्ति हेतु करें गौरीपतिशतनाम स्तोत्र पाठ
सौभाग्य एवं सन्तति प्राप्ति हेतु करें गौरीपतिशतनाम स्तोत्र पाठ

।। श्री गौरीपतिशतनाम स्तोत्रम् ।। इन श्लोकों में भगवान् गौरीपति विश्वनाथ के शत(100) नामों का स्मर...

भगवान् शिव की प्रसन्नता हेतु करें गोस्वामी तुलसीदास कृत रुद्राष्टकम का दैनिक पाठ
भगवान् शिव की प्रसन्नता हेतु करें गोस्वामी तुलसीदास कृत रुद्राष्टकम का दैनिक पाठ

।। श्री रुद्राष्टकम् ।। कलिपावनावतार परम पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस...

करें सदैव सर्वविध रक्षा मृतसञ्जीवनी कवच के द्वारा
करें सदैव सर्वविध रक्षा मृतसञ्जीवनी कवच के द्वारा

।। मृतसञ्जीवनकवचम् ।। महर्षि वशिष्ठ विरचित इस स्तोत्र में उन्नतीस (29) श्लोक हैं जो भक्त इस लोक औ...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account