दुर्लभपद की प्राप्ति एवं व्यवसाय की उन्नति होती है, स्कन्दकृत शिव स्तुति से।

दुर्लभपद की प्राप्ति एवं व्यवसाय की उन्नति होती है, स्कन्दकृत शिव स्तुति से।

।। शिव स्तुति ।। 

श्री स्कन्द पुराण के कुमारिका खण्ड में भगवान् शिव की यह मनोहर स्तुति प्राप्त होती है । इस स्तुति में कुल दस (10) श्लोक हैं जिनमें भगवान् शिव के अनेकों स्वरूपों का ध्यान करते हुए प्रणाम किया गया है । 

स्तुति पाठ के लाभ :

  • आरोग्य की प्राप्ति होती है ।
  • दरिद्रता का नाश होता है ।
  • प्रियजनों से वियोग नहीं होता ।
  • संसार में दुर्लभ वस्तुओं का भोग करते हैं और शिव सायुज्य को प्राप्त करते हैं ।  

                       स्कन्द उवाच

नमः शिवायास्तु निरामयाय नमः शिवायास्तु मनोमयाय । 
नमः शिवायास्तु सुरार्चिताय तुभ्यं सदा भक्तकृपापराय ॥१॥ 

स्कन्दजी बोले- जो सब प्रकार के रोग-शोक से रहित हैं, उन कल्याणस्वरूप भगवान शिव को नमस्कार है। जो सब के भीतर मनरूप से निवास करते हैं, उन भगवान् शिव को नमस्कार है। सम्पूर्ण देवताओं से पूजित भगवान् शंकर को नमस्कार है। भक्तजनों पर निरन्तर कृपा करने वाले आप भगवान् महेश्वर को नमस्कार है ।

नमो भवायास्तु भवोद्भवाय नमोऽस्तु ते ध्वस्तमनोभवाय । 
नमोऽस्तु ते गूढमहाव्रताय नमोऽस्तु  मायागहनाश्रयाय ॥२॥

सबकी उत्पत्ति के कारण भगवान् भव को नमस्कार है । भगवन् ! आप भव के उद्भव (संसारके स्रष्टा) हैं, आपको नमस्कार है । कामदेव का विध्वंस करने वाले आपको नमस्कार है । आप गूढ़भाव से महान् व्रत का पालन करने वाले हैं, आपको नमस्कार है। आप मायारूपी गहन वन के आश्रय हैं अथवा सबको आश्रय देने वाला आपका स्वरूप योगमायासमावृत होने के कारण दुर्बोध है, आपको नमस्कार है । 

नमोऽस्तु शर्वाय नमः शिवाय नमोऽस्तु सिद्धाय पुरातनाय । 
नमोऽस्तु कालाय नमः कलाय नमोऽस्तु ते कालकलातिगाय ॥३॥

प्रलयकालमें जगत् का संहार करनेवाले 'शर्व' नामधारी आपको नमस्कार है। शिवरूप आपको नमस्कार है। आप पुरातन सिद्धरूप हैं, आपको नमस्कार है। कालरूप आपको नमस्कार है। आप सबकी कलना (गणना) करने वाले होने के कारण 'कल' नाम से प्रसिद्ध हैं, आपको नमस्कार है। आप काल की कला का अतिक्रमण करके उससे बहुत दूर रहते हैं, आपको नमस्कार है । 

नमो निसर्गात्मकभूतिकाय नमोऽस्त्वमेयोक्षमहार्धिकाय ।
नमः शरण्याय नमोऽगुणाय नमोऽस्तु नमो ते भीमगुणानुगाय ॥४॥  

आप स्वाभाविक ऐश्वर्य से सम्पन्न हैं, आपको नमस्कार है। आप अप्रमेय महिमा वाले वृषभ तथा महासमृद्धि से सम्पन्न हैं, आपको नमस्कार है। आप अप्रमेय महिमा वाले वृषभ तथा महासमृद्धि से संपन्न हैं, आपको नमस्कार है, आप सबको शरण देने वाले हैं,  आप ही निर्गुण ब्रह्म हैं, आपको नमस्कार है । आपके अनुगामी सेवक भयानक गुणसम्पन्न हैं, आपको नमस्कार है ।

नमोऽस्तु नानाभुवनाधिकर्ते नमोऽस्तु भक्ताभिमतप्रदात्रे ।
नमोऽस्तु कर्मप्रसवाय धात्रे नमः सदा ते भगवन् सुकत्रे ॥५॥ 

नाना भुवनों पर अधिकार रखने वाले आपको नमस्कार है। भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करने वाले आपको नमस्कार है । भगवन् ! आप ही कर्मों का फल देने वाले हैं, आपको नमस्कार है । आप ही सब का धारण-पोषण करने वाले धाता तथा उत्तम कर्ता हैं, आपको सर्वदा नमस्कार है ।

अनन्तरूपाय सदैव तुभ्यमसह्यकोपाय सदैव तुभ्यम् ।
अमेयमानाय नमोऽस्तु तुभ्यं वृषेन्द्रयानाय नमोऽस्तु तुभ्यम् ॥६॥

आपके अनन्तरूप हैं, आपका कोप सबके लिये असह्य है, आपको सदैव नमस्कार है। आपके स्वरूप का कोई माप नहीं हो सकता, आपको नमस्कार है। वृषभेन्द्र को अपना वाहन बनाने वाले आप भगवान् महेश्वर को नमस्कार है ।

नमः प्रसिद्धाय महौषधाय नमोऽस्तु ते व्याधिगणापहाय । 
चराचरायाथ विचारदाय कुमारनाथाय नमः शिवाय ॥७॥

आप सुप्रसिद्ध महौषधरूप हैं, आपको नमस्कार है। समस्त व्याधियों का विनाश करने वाले आपको नमस्कार है। आप चराचरस्वरूप, सबको विचार तत्त्वनिर्णयात्मिका शक्ति देने वाले, कुमारनाथ के नाम से प्रसिद्ध तथा परम कल्याणस्वरूप हैं, आपको नमस्कार है ।

ममेश भूतेश महेश्वरोऽसि कामेश वागीश बलेश धीश । 
क्रोधेश मोहेश परापरेश नमोऽस्तु मोक्षेश गुहाशयेश ॥८॥

प्रभो ! आप मेरे स्वामी हैं, सम्पूर्ण भूतों के ईश्वर एवं महेश्वर हैं। आप ही समस्त भोगों के अधिपति हैं। वाणी, बल और बुद्धि के अधिपति भी आप ही हैं । आप ही क्रोध और मोह पर शासन करने वाले हैं । पर और अपर (कारण और कार्य)-के स्वामी भी आप ही हैं। सबकी हृदयगुहा में निवास करने वाले परमेश्वर तथा मुक्ति के अधीश्वर भी आप ही हैं, आपको नमस्कार है । 

                     शिव उवाच

ये च सायं तथा प्रातस्त्वत्कृतेन स्तवेन माम् । 
स्तोष्यन्ति परया भक्त्या शृणु तेषां च यत्फलम् ॥९॥

न व्याधिर्न च दारिद्र्यं न चैवेष्टवियोजनम् ।
भुक्त्वा भोगान् दुर्लभांश्च मम यास्यन्ति सद्म ते ॥१०॥

शिवजी ने कहा- जो लोग सायंकाल और प्रातःकाल पूर्ण भक्तिपूर्वक तुम्हारे द्वारा की हुई इस स्तुति से मेरा स्तवन करेंगे, उनको जो फल प्राप्त होगा, उसका वर्णन करता हूँ, सुनो-उन्हें कोई रोग नहीं होगा, दरिद्रता भी नहीं होगी तथा प्रियजनों से कभी वियोग भी न होगा । वे इस संसार में दुर्लभ भोगों का उपभोग करके मेरे परमधाम को प्राप्त करेंगे । 

॥ इस प्रकार श्रीस्कन्दमहापुराणके कुमारिकाखण्डमें शिवस्तुति सम्पूर्ण हुई ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें ।

Vaikunth Blogs

शिवरक्षास्तोत्रम् का महत्व और इसके प्रभावशाली लाभ
शिवरक्षास्तोत्रम् का महत्व और इसके प्रभावशाली लाभ

।। शिवरक्षास्तोत्रम् ।। महर्षि याज्ञवल्क्य द्वारा विरचित “श्रीशिवरक्षाकवच” साधक की चारों दिशाओं स...

मानसिक उपासना सर्वोपरि उपासना है,भगवान् शिव की उपासना में  करें शिवमानस पूजा स्तोत्र का पाठ
मानसिक उपासना सर्वोपरि उपासना है,भगवान् शिव की उपासना में करें शिवमानस पूजा स्तोत्र का पाठ

भगवान् शिव परम आनन्दस्वरूप, समस्त जगत् को धारण करने वाले तथा सर्वत्र व्यापक हैं ।  “शिवमानस पूजा” इस...

करती है सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भगवान् शिव का यह बिल्वाष्टकम् स्तोत्र
करती है सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भगवान् शिव का यह बिल्वाष्टकम् स्तोत्र

।। बिल्वाष्टकम् ।। भगवान् शिव को बिल्वपत्र अत्यन्त प्रिय है जो साधक एक लोटा जल के साथ इस स्तोत्र...

अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र
अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र

।। अर्धनारीनटेश्वरस्तोत्रम् ।। परमपूज्य आदि शंकराचार्य जी द्वारा विरचित एक प्राण दो देह के स्वरुप...

वैदिकवाङ्मय द्वारा शिवतत्व की आराधना सर्वविध सुख के लिए
वैदिकवाङ्मय द्वारा शिवतत्व की आराधना सर्वविध सुख के लिए

।। वेदसारशिवस्तवः ।। भगवान् पूज्यपाद शंकराचार्यजी द्वारा विरचित “वेदसारशिवस्तव” चारों वेदों के सा...

भगवान शिव की स्तुति से जीवन में सकारात्मकता और उन्नति
भगवान शिव की स्तुति से जीवन में सकारात्मकता और उन्नति

।। श्री शिव स्तुति ।। इन दस (10)  श्लोकों में भगवान् शिव को बारम्बार प्रणाम किया गया है । हे देवो...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account