करियर में उन्नति प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय ।

करियर में उन्नति प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय  ।

प्रत्येक मनुष्य अपने करियर (भविष्य), और व्यापार,में निरन्तर उन्नति चाहता है । अपने करियर और व्यापार में सफलता प्राप्त करने के निमित्त मनुष्य दिन-रात परिश्रम तो करता है परन्तु उसे उस परिश्रम के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है । यहाँ तक कि कई बार तो यह भी देखने और सुनने को मिलता है की कोई मनुष्य सफलता के बेहद नजदीक आ ह गया था परन्तु भाग्य ने साथ नहीं दिया अतः वह असफल हो गया और भाग्य के वशीभूत होकर जब मनुष्य असफल हो जाता है तो इस स्थिति में निराश होकर वह तनाव की स्थिति में रहने लगता है । 

जिस प्रकार आधुनिक युग में जहां तकनीकी और व्यावसायिक योजनाओं का महत्व है, वहीं धार्मिक उपायों का भी अपना महत्व है । इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है तथा व्यक्ति को करियर में सफलता भी प्राप्त होती है । इन धार्मिक उपायों को करने से मनुष्य को अवश्य अपने करियर (भविष्य), और व्यापार,में सफलताएँ प्राप्त होती हैं ।  आइए जानते हैं इन धार्निक लौकिक उपायों के बारे में :- 

1. हथेली को देखना

अगर आप अपने करियर में शीघ्र सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपनी दोनों हथेलीयों को आपस में मिलाएं और इन तीन देवी-देवताओं का स्मरण करें । मान्यता है कि हथेली की उंगलियों पर पर मां लक्ष्मी, मध्य में माँ सरस्वती और हथेली के मूल भाग में भगवान् विष्णु का वास होता है । प्रातः जागकर अपने हाथों को देखते हुए नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करने से इन देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और बिगड़े हुए कार्य भी बनने लगते हैं । 

  मंत्र:

कराग्रे वस्ते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम् ॥

2. सूर्य को अर्घ्य देना :

यदि आपको कार्यस्थल पर अपने उच्च अधिकारियों द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है और आपको बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप प्रतिदिन प्रातः शीघ्र जागकर स्नान करें । स्नान के पश्चात् सर्वप्रथम भगवान्  सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें । 

3. सूर्यार्घ की विधि :

तांबें के पात्र (लोटे) में जल भरकर थोड़ा सा गुड़ और लाल चंदन जल में मिश्रित(मिलाकर) भगवान् सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करें तथा अर्घ्य देते हुए “ॐ सूर्याय नम:” इस मन्त्र का जप करें । ऐसा करने से आपको उच्च अधिकारियों द्वारा सहयोग प्राप्त होगा और आपके रोजगार में सफलता अवश्य प्राप्त होगी ।  

4. तेल का दीपक जलाना :

प्रत्येक मनुष्य अनेकों बाधाओं से घिरा हुआ है । एक –एक मनुष्य के पास असीमित समस्याएँ हैं जिनके कारण वह दु:खी रहता है । जीवन में आने वाली इस समस्याओं से मुक्ति प्राप्ति के लिये हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष (सामने) तेल का दीपक जलाएं ।

पीपल के वृक्ष के नीचे भी दीपक जला सकते हैं ।

5. कौवे को चावल खिलाना :

यदि किसी जातक के करियर या व्यापार में निरन्तर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो, इसका अभिप्राय यह है कि उस जातक पर शनि की अशुभ दृष्टि है । शनिग्रह कर्म के द्योतक हैं अतः कर्मप्रधान होने के कारण इनका सीधा प्रभाव जातक के कार्यक्षेत्र पर पड़ता है । यदि जातक चाहता हैं की शनि की अशुभ दृष्टि के कारण उसके कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की विघ्न बाधा नहीं आये तो इसके निमित्त उपाय कर सकते हैं

उपाय :- प्रतिदिन उबले हुए चावल कौवे को खाने के लिए दें क्योंकि कौवा महाराज शनिदेव का प्रतीक है । यही कारण है कि कौवे को उबले चावल खिलाने से शनि की अशुभ दृष्टि का प्रभाव कम (अल्प)  होने लगता है जिसके कारण करियर और व्यापार निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होता है । 

ऐसा करने से करियर (भविष्य) पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता और मनुष्य को उसके परिश्रम के अनुसार परिणाम अवश्य प्राप्त होता है ।  

6. भगवान् गणेश की पूजा :

भगवान् गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है । यदि आपके रोजगार या बिजनेस(व्यापार) में रुकावटें आ रही हैं  तो, इस समस्या के समाधान के लिए भगवान् गणेश के इस बीज मंत्र "ऊं गं गणपतये नम:" का उच्चारण करें इससे अवश्य जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे तथा दरिद्रता का नाश होगा ।  

7. मंत्र उच्चारण (जप) :

यदि आप रोजगार (नौकरी) तलाश रहे हैं और आपको रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है या फिर आपको बार-बार रोजगार बदलना पड़ रहा है तो, इस समस्या से आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है । इसके लिए हम आपको एक अचूक उपाए बता रहे हैं जो आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए आपकी मदद करेगा । हम आपको ऐसे दो शक्तिशाली मंत्रों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके जप करने से रोजगार में आने वाली सभी अड़चनें(समस्याएँ ) दूर होंगी । 

  गायत्री मंत्र 

ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

  महामृत्युंजय मंत्र 

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ। 

गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का प्रतिदिन 21, या एक माला अथवा यथाशक्ति  बार जप करने से आपकी समस्त समस्याएं दूर होंगी तथा आपकी समस्त इच्छाएं पूर्ण होंगी ।

करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए पूजा

यदि आप जीवन में उन्नति प्राप्त करने के लिए किसी विशेष पूजा या हवन का आयोजन करना चाहते हैं तो आप किन्हीं वैदिक ब्राह्मण या पूजारी जी  से संपर्क करें ताकि आपको उचित परामर्श प्राप्त हो सके । यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर दिल्ली में पूजा या वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि पूजा कराना चाहते हैं तो हमारी बेबसाइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी पूजा हेतु संपर्क करें | 

Vaikunth Blogs

काम, क्रोध, शोक, मोह, भूत-प्रेत आदि बाधाओं से मुक्ति तथा तीनों तापों से निवृत्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ
काम, क्रोध, शोक, मोह, भूत-प्रेत आदि बाधाओं से मुक्ति तथा तीनों तापों से निवृत्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ

श्रीआदिशंकराचार्य जी द्वारा विरचित यह स्त्रोत है। काल भैरव भगवान् शिव का ही स्वरुप हैं । इनकी उपासना...

अज्ञानवश हुए पाप एवं अन्तःकरण की शुद्धि हेतु करें गोविन्दाष्टकम् स्तोत्र का  पाठ
अज्ञानवश हुए पाप एवं अन्तःकरण की शुद्धि हेतु करें गोविन्दाष्टकम् स्तोत्र का पाठ

श्री आदिशंकराचार्य जी द्वारा विरचित यह स्तोत्र है | इस स्तोत्र में नौ श्लोक हैं जिसमें से प्रथम आठ श...

सर्वविध रक्षा एवं कल्याण प्राप्ति के लिए करें श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ
सर्वविध रक्षा एवं कल्याण प्राप्ति के लिए करें श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ

श्रीरामरक्षा स्तोत्र एक बहुत ही शक्तिशाली और चमत्कारी स्तोत्र है। यह स्तोत्र बुधकौशिक ऋषि द्वारा रचि...

कृष्ण-भक्ति एवं आत्मोन्नति हेतु करें श्रीनन्दकुमाराष्टक का पाठ
कृष्ण-भक्ति एवं आत्मोन्नति हेतु करें श्रीनन्दकुमाराष्टक का पाठ

श्रीवल्लभाचार्य जी द्वारा विरचित यह स्तोत्र है। इस स्तोत्र में आठ श्लोक हैं जिनमें भगवान् श्री कृष्ण...

शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम्
शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम्

भगवान् शिव समस्त व्याधियों के हर्ता तथा अपने भक्तों को शीघ्र ही मोक्ष प्रदान करने वाले हैं | शिवपुरा...

आदित्य हृदय स्तोत्र पाठ से होगी‌ सर्वत्र विजय की प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि
आदित्य हृदय स्तोत्र पाठ से होगी‌ सर्वत्र विजय की प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि

भगवान सूर्य देव को समर्पित यह आदित्यहृदय स्तोत्र श्री वाल्मीकि रामायण के युद्धकाण्ड के 105 में सर्ग...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account