पद्मपुराणोक्त संकष्टनामाष्टकम् करता है सभी संकष्टों को दूर

पद्मपुराणोक्त संकष्टनामाष्टकम् करता है सभी संकष्टों को दूर

।। संकष्टनामाष्टकम् ।।

श्रीपद्मपुराण में वर्णित नारद जी के द्वारा यह स्तोत्र गेय है । इस स्तोत्र का पाठ करने से समस्त संकटों को नाश होता है तथा मनुष्यों को समस्त सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं ।

विशेष :- संतान प्राप्ति एवं अष्टदेवियों की उपासना हेतु यह सर्वोत्तम स्तोत्र है ।

नारद उवाच

जैगीषव्य मुनिश्रेष्ठ सर्वज्ञ सुखदायक । 
आख्यातानि सुपुण्यानि श्रुतानि त्वत्प्रसादतः ॥१॥ 
न तृप्तिमधिगच्छामि तव वागमृतेन च । 
वदस्वैकं महाभाग संकटाख्यानमुत्तमम् ॥२॥
 

नारदजी बोले- हे मुनिवर जैगीषव्य ! हे सर्वज्ञ ! हे सुखदायक ! आपकी कृपा से मैंने परम कल्याणदायक अनेक आख्यान सुने । किंतु आपकी अमृतमयी वाणी से मुझे तृप्ति नहीं हो रही है; अतः हे महाभाग ! आप संकटादेवी का एक उत्तम आख्यान कहिये  -

इति तस्य वचः श्रुत्वा जैगीषव्योऽब्रवीत्ततः ।
 संकष्टनाशनं स्तोत्रं शृणु देवर्षिसत्तम ॥३॥ 

तब उनका यह वचन सुनकर जैगीषव्य बोले- हे देवर्षिश्रेष्ठ ! अब आप संकट का नाश करने वाले स्तोत्र को सुनें ।

द्वापरे तु पुरा वृत्ते भ्रष्टराज्यो युधिष्ठिरः । 
भ्रातृभिः सहितो राज्यनिर्वेदं परमं गतः ॥४॥ 

पूर्वकाल में जब द्वापरयुग चल रहा था, उसी समय महाराज युधिष्ठिर राज्य से च्युत हो जाने के कारण भाइयों सहित महान् राज्य- कष्ट में पड़ गये ।

तदानीं तु ततः काशीं पुरीं यातो महामुनिः । 
मार्कण्डेय इति ख्यातः सह शिष्यैर्महायशाः ॥५॥

उस समय वे वहाँ से काशीपुरी पहुँचे, जहाँ महायशस्वी तथा अतिप्रसिद्ध महर्षि मार्कण्डेयजी अपने शिष्यों के साथ विद्यमान थे ।

तं दृष्ट्वा स समुत्थाय प्रणिपत्य सुपूजितः । 
किमर्थं म्लानवदन एतत्त्वं मां निवेदय ॥६॥

उन मुनि को देखकर युधिष्ठिर ने उठकर प्रणाम किया । तत्पश्चात् उनके द्वारा भलीभाँति पूजित मार्कण्डेयजी ने उनसे पूछा- 'आपके मुख पर उदासी क्यों है; आप मुझे यह बताइये ।

युधिष्ठिर उवाच

संकष्टं मे महत्प्राप्तमेतादृग्वदनं ततः । 
एतन्निवारणोपायं किञ्चिद् ब्रूहि मुने मम ॥७॥

युधिष्ठिर बोले- मुझे महान् कष्ट मिला है, इसी कारण से मेरे मुख पर ऐसी उदासी है। हे मुने ! आप मेरे इस कष्ट के निवारण का कोई उपाय बतलावें ।

मार्कण्डेय उवाच

आनन्दकानने देवी संकटा नाम विश्रुता । 
वीरेश्वरोत्तमे भागे पूर्वं चन्द्रेश्वरस्य च ॥८॥

मार्कण्डेयजी बोले - आनन्दवन (काशी) में 'संकटा' नामक भगवती कही गयी हैं, जो वीरेश्वर के उत्तरभाग में तथा चन्द्रेश्वर के पूर्वभाग में स्थित हैं ।

शृणु नामाष्टकं तस्याः सर्वसिद्धिकरं नृणाम् । 
संकटा प्रथमं नाम द्वितीयं विजया तथा ॥९॥

तृतीयं कामदा प्रोक्तं चतुर्थं दुःखहारिणी । 
शर्वाणी पञ्चमं नाम षष्ठं कात्यायनी तथा ॥१०॥

सप्तमं भीमनयना सर्वरोगहराऽष्टमम् । 
नामाष्टकमिदं पुण्यं त्रिसंध्यं श्रद्धयाऽन्वितः ॥११॥ 

यः पठेत्पाठ्येद्वापि नरो मुच्येत संकटात् । 
इत्युक्त्वा तु द्विजश्रेष्ठमृषिर्वाराणसीं ययौ ॥१२॥ 

मनुष्यों को सभी सिद्धियाँ प्रदान करने वाले उनके नामाष्टक स्तोत्र को सुनिये । उनका पहला नाम संकटा, दूसरा विजया, तीसरा नाम कामदा, चौथा नाम दुःखहारिणी, पाँचवाँ शर्वाणी, छठा कात्यायनी सातवाँ भीमनयना और आठवाँ नाम सर्वरोगहरा कहा गया है। जो मनुष्य श्रद्धा से युक्त होकर देवी संकटा के इस कल्याणकारी नामाष्टक स्तोत्र का तीनों सन्ध्याकालों में पाठ करता या कराता है, वह संकट से मुक्त हो जाता है। द्विजवर नारद से ऐसा कहकर ऋषि जैगीषव्य वाराणसी चले गये ।

इति तस्य वचः श्रुत्वा नारदो हर्षनिर्भरः । 
ततः सम्पूजितां देवीं वीरेश्वरसमन्विताम् ॥१३॥

उनकी यह बात सुनकर नारदजी आनन्द से परिपूर्ण हो गये। इसके बाद उन्होंने वीरेश्वरसहित-

भुजैस्तु दशभिर्युक्तां लोचनत्रयभूषिताम् ।
मालाकमण्डलुयुतां  पद्मशङ्खगदायुताम् ॥१४॥

दस भुजाओं तथा तीन नेत्रों से सुशोभित, माला तथा कमण्डलु धारण करने वाली, कमल-शंख- गदा से समन्वित-

त्रिशूलडमरुधरां खड्ङ्गचर्मविभूषिताम् ।
 वरदाभयहस्तां तां प्रणम्य विधिनन्दनः ॥१५॥ 

वारत्रयं गृहीत्वा तु ततो विष्णुपुरं ययौ । 
एतत्स्तोत्रस्य पठनं पुत्रपौत्रविवर्धनम् ॥१६॥

संकष्टनाशनं चैव त्रिषु लोकेषु विश्रुतम् ।
गोपनीयं प्रयत्नेन महावन्ध्याप्रसूतिकृत् ॥१७॥

त्रिशूल तथा डमरू धारण करने वाली, खड्ग तथा ढाल से विभूषित, हाथ में वर तथा अभय मुद्रा धारण करने वाली भगवती संकटा का पूजन किया । इस प्रकार सम्यक् रूप से पूजित उन देवी को प्रणाम करके तथा तीन बार उनका चरणोदक लेकर ब्रह्मापुत्र नारद विष्णुलोक को चले गये । इस स्तोत्र का पाठ पुत्र-पौत्र की वृद्धि करने वाला है। संकट का नाश करने वाला यह स्तोत्र तीनों लोकों में प्रसिद्ध है और यह महावन्ध्या स्त्री को भी संतान देने वाला है । इस स्तोत्र को प्रयत्न पूर्वक अतिगोपनीय रखना चाहिये ।

॥ इस प्रकार श्रीपद्ममहापुराण में वर्णित संकष्टनामाष्टक सम्पूर्ण हुआ ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें ।

Vaikunth Blogs

बुद्धि विवेक के अभ्युदय तथा स्मरण शक्तिविकास के लिए नील सरस्वती स्तोत्र
बुद्धि विवेक के अभ्युदय तथा स्मरण शक्तिविकास के लिए नील सरस्वती स्तोत्र

।। नील सरस्वती स्तोत्रम् ।। विद्याप्रदायिनी, बुद्धिदायिनी भगवती सरस्वती को समर्पित इस स्तोत्र में...

विस्फोटक (चेचक) रोग तथा दैवीय कोप से रक्षा हेतु करें शीतलाष्टकम् का पाठ
विस्फोटक (चेचक) रोग तथा दैवीय कोप से रक्षा हेतु करें शीतलाष्टकम् का पाठ

।। शीतलाष्टकम् स्तोत्र ।। यह स्तोत्र स्कन्दपुराण में वर्णित है । इस स्तोत्र में माँ शीतलादेवी के...

ज्ञानराशि को विकसित एवं स्मरण-शक्ति को जागृत करने के लिए करें श्री सरस्वती स्तोत्रम्
ज्ञानराशि को विकसित एवं स्मरण-शक्ति को जागृत करने के लिए करें श्री सरस्वती स्तोत्रम्

।। श्री सरस्वती स्तोत्रम् ।। इस स्तोत्र में भगवती सरस्वती की उपासना की गयी है । स्तुति के माध्यम...

कृष्णाह्लादिनी श्री राधा में दृढभक्ति तथा लौकिक कामनाओं की प्राप्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ
कृष्णाह्लादिनी श्री राधा में दृढभक्ति तथा लौकिक कामनाओं की प्राप्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ

।। श्री राधाषोडशनाम स्तोत्रम् ।। श्रीब्रह्मवैवर्तपुराण में श्रीनारायणजी द्वारा कथित इस स्तोत्र मे...

विवाह में आ रही बाधाओं की निवृत्ति तथा सौभाग्य प्राप्ति के लिए श्री मीनाक्षी पञ्चरत्नम्
विवाह में आ रही बाधाओं की निवृत्ति तथा सौभाग्य प्राप्ति के लिए श्री मीनाक्षी पञ्चरत्नम्

श्रीमत् आदिशंकराचार्य जी द्वारा विरचित यह स्तोत्र है । यह स्तोत्र भगवान् सुंदरेश्वर (शिव) की पत्नी द...

षडैश्वर्य एवं गो कृपा प्राप्ति हेतु करें सुरभी स्तोत्र पाठ
षडैश्वर्य एवं गो कृपा प्राप्ति हेतु करें सुरभी स्तोत्र पाठ

।। सुरभि स्तोत्रम् ।। श्रीब्रह्मवैवर्तमहापुराणके प्रकृतिखण्डमें महेन्द्रकृत यह स्तोत्र है । इस स्...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account