शिव स्वरूप अष्टप्रकृति की उपासना से होती है समस्त कामना पूर्ण

शिव स्वरूप अष्टप्रकृति की उपासना से होती है समस्त कामना पूर्ण

।। मूर्त्यष्टक स्तोत्रम् ।।

श्रीशिवमहापुराण के रुद्रसंहिता में यह स्तोत्र प्राप्त होता है । इस स्तोत्र के द्वारा आठ श्लोकों में भगवान् शिव की आराधना और अन्तिम एक श्लोक में स्तोत्र पाठ का माहात्म्य वर्णित किया गया है । इस स्तोत्र में भगवान् शिव के अष्टमूर्ति स्वरुप की (पृथ्वी,जल,तेज,वायु,आकश,सूर्य,चंद्रमा एवं आत्मस्वरुप ) से प्रार्थना की गयी है ।

भार्गव उवाच

त्वं भाभिराभिरभिभूय तमस्समस्त- 
          मस्तं नयस्यभिमतानि निशाचराणाम् । 
देदीप्यसे दिवमणे गगने हिताय 
          लोकत्रयस्य  जगदीश्वर  तन्नमस्ते ॥१॥

भार्गव ने कहा - सूर्यस्वरूप भगवन् ! आप त्रिलोकी का हित करने के लिये आकाश में प्रकाशित होते हैं और अपनी इन किरणों से समस्त अन्धकार को अभिभूत करके रात में विचरने वाले असुरों का मनोरथ नष्ट कर देते हैं। जगदीश्वर ! आपको नमस्कार है । 

लोकेऽतिवेलमतिवेलमहामहोभि: 
          निर्भासि कौ च गगनेऽखिललोकनेत्रः ।
विद्राविताखिलतमास्सुतमो हिमांशो 
          पीयूषपूरपरिपूरित      तन्नमस्ते ॥२॥

घोर अन्धकार के लिए चन्द्र स्वरुप शंकर आप अमृत के प्रवाह से परिपूर्ण तथा जगत् के सभी प्राणियों के नेत्र है । आप अपनी अमर्यादा तेजोमय किरणों से आकाश में और भूतल पर अपार प्रकाश विस्तृत करते हैं जिससे सारा अंधकार दूर हो जाता है , आपको प्रणाम है ।

त्वं पावने पथि सदा गतिरस्युपास्यः 
           कस्त्वां विना भुवनजीवन जीवतीह ।
स्तब्धप्रभञ्जनविवर्धितसर्वजन्तो
           संतोषिताहिकुल सर्वग वै नमस्ते ॥३॥ 

सर्वव्यापिन् ! आप पावन पथ – योगमार्ग का आश्रय लेने वालों की सदा गति तथा उपास्यदेव हैं। भुवन-जीवन ! आपके बिना भला इस लोक में कौन जीवित रह सकता है। सर्पकुल के संतोष दाता ! आप निश्चल वायुरूप से सम्पूर्ण प्राणियों की वृद्धि करने वाले हैं, आपको अभिवादन है ।

विश्वैकपावक नतावक पावकैक-
            शक्ते ऋते  मृतवतामृतदिव्यकार्यम् ।
प्राणिष्यदो जगदहो जगदन्तरात्मं- 
            स्त्वं पावकः प्रतिपदं शमदो नमस्ते ॥४॥

विश्व के एकमात्र पावनकर्ता ! आप शरणागतरक्षक और अग्नि की एकमात्र शक्ति हैं। पावक आपका ही स्वरूप है। आपके बिना मृतकों का वास्तविक दिव्य कार्य- दाह आदि नहीं हो सकता । जगत् के अन्तरात्मन् ! आप प्राणशक्ति के दाता, जगत्स्वरूप और पद-पद पर शान्ति प्रदान करने वाले हैं; आपके चरणों में मैं सिर झुकाता हूँ ।

पानीयरूप परमेश जगत्पवित्र
           चित्रातिचित्रसुचरित्रकरोऽसि नूनम् ।
विश्वं पवित्रममलं किल विश्वनाथ
           पानीयगाहनत एतदतो नतोऽस्मि ॥५॥ 

जलस्वरूप परमेश्वर ! आप निश्चय ही जगत्के पवित्रकर्ता और चित्र-विचित्र सुन्दर चरित्र करने वाले हैं। विश्वनाथ ! जल में अवगाहन करने से आप विश्व को निर्मल एवं पवित्र बना देते हैं; आपको नमस्कार है ।

आकाशरूप बहिरन्तरुतावकाश-
          दानाद् विकस्वरमिहेश्वर विश्वमेतत् ।
त्वत्तस्सदा सदय संश्वसिति स्वभावात्
           संकोचमेति भवतोऽस्मि नतस्ततस्त्वाम् ॥६॥ 

आकाशरूप ईश्वर ! आपसे अवकाश प्राप्त करने के कारण यह विश्व बाहर और भीतर विकसित होकर सदा स्वभाववश श्वास लेता है अर्थात् इसकी परम्परा चलती रहती है तथा आपके द्वारा यह संकुचित भी होता है अर्थात् नष्ट हो जाता है; इसलिये दयालु भगवन् ! मैं आपके आगे नतमस्तक होता हूँ ।

विश्वम्भरात्मक बिभर्षि विभोऽत्र विश्वं
           को विश्वनाथ भवतोऽन्यतमस्तमोऽरिः । 
स त्वं विनाशय तमो मम चाहिभूष
           स्तव्यात् परः परपरं प्रणतस्ततस्त्वाम् ॥७॥

विश्वम्भरात्मक ! आप ही इस विश्व का भरण-पोषण करते हैं । सर्वव्यापिन् ! आपके अतिरिक्त दूसरा कौन अज्ञानान्धकार को दूर करने में समर्थ हो सकता है। अतः विश्वनाथ ! आप मेरे अज्ञानरूपी तम का विनाश कर दीजिये । नागभूषण ! आप स्तवनीय पुरुषों में सबसे श्रेष्ठ हैं; आप परात्पर प्रभु को मैं बारम्बार प्रणाम करता हूँ ।

आत्मस्वरूप तव रूपपरम्पराभि-
            राभिस्ततं हर चराचररूपमेतत् । 
सर्वान्तरात्मनिलय प्रतिरूपरूप 
            नित्यं नतोऽस्मि परमात्मजनोऽष्टमूर्ते ॥८॥

आत्मस्वरूप शंकर ! आप समस्त प्राणियों की अन्तरात्मा में निवास करने वाले, प्रत्येक रूप में व्याप्त हैं और मैं आप परमात्मा का जन हूँ। अष्टमूर्ते ! आपकी इन रूपपरम्पराओं से यह चराचर विश्व विस्तार को प्राप्त हुआ है, अतः मैं सदा से आपको नमस्कार करता हूँ ।

इत्यष्टमूर्तिभिरिमाभिरबन्धवन्धो 
           युक्तः करोषि खलु विश्वजनीनमूर्ते ।
एतत्ततं सुविततं प्रणतप्रणीत
           सर्वार्थसार्थपरमार्थ ततो नतोऽस्मि ॥९॥ 

हे मुक्तपुरुषों के वन्धो ! आप विश्व के समस्त प्राणियों के स्वरूप, प्रणतजनों के सम्पूर्ण योगक्षेम का निर्वाह करने वाले और परमार्थस्वरूप हैं। आप अपनी इन अष्टमूर्तियों से युक्त होकर इस फैले हुए विश्व को भलीभाँति विस्तृत करते हैं, अतः आपको मेरा अभिवादन है । 

॥ इति श्रीशिवमहापुराणे रुद्रसंहितायां मूर्त्यष्टकस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें ।

Vaikunth Blogs

षड्विकारों(काम, क्रोध,लोभ,मोह,ईर्ष्या,द्वेष) को शान्त करने वाला शिवषडक्षर स्तोत्र
षड्विकारों(काम, क्रोध,लोभ,मोह,ईर्ष्या,द्वेष) को शान्त करने वाला शिवषडक्षर स्तोत्र

 ।। शिवषडक्षर स्तोत्रम् ।। श्री रुद्रयामलतंत्र में उमा महेश्वर संवाद के अन्तर्गत् शिवषडक्षर स्तोत...

स्वयं एवं जगत् के कल्याण हेतु प्रभावशाली शम्भु स्तुति
स्वयं एवं जगत् के कल्याण हेतु प्रभावशाली शम्भु स्तुति

।। शम्भु स्तुति ।।  श्रीब्रह्ममहापुराण में भगवान् शिव की अत्यन्त प्रभावशाली स्तुति भगवान् श्रीराम...

अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र
अखण्ड सौभाग्य एवं अनन्त शक्तियों के प्राप्ति हेतु अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र

।। अर्धनारीनटेश्वरस्तोत्रम् ।। परमपूज्य आदि शंकराचार्य जी द्वारा विरचित एक प्राण दो देह के स्वरुप...

विद्या प्राप्ति एवं रोग-व्याधि की निवृत्ति हेतु करें, यह शिव स्तुति
विद्या प्राप्ति एवं रोग-व्याधि की निवृत्ति हेतु करें, यह शिव स्तुति

।। अन्धककृत शिवस्तुति  ।।  श्री स्कन्दपुराण के अवन्तीखण्ड में अन्धककृत यह स्तुति की गयी है । इस स...

बाबा विश्वनाथ की कृपा प्राप्ति कराने वाला श्री काशी विश्वेश्वर स्तोत्र
बाबा विश्वनाथ की कृपा प्राप्ति कराने वाला श्री काशी विश्वेश्वर स्तोत्र

।। श्री काशी विश्वेश्वरादि स्तोत्रम् ।।  यह स्तोत्र श्लोकों का संग्रहात्मक स्तोत्र है । इस स्तोत्...

प्रचुर विद्या-धन, सौख्य, कीर्ति की प्राप्ति के लिए करें विश्वनाथाष्टकम् का पाठ
प्रचुर विद्या-धन, सौख्य, कीर्ति की प्राप्ति के लिए करें विश्वनाथाष्टकम् का पाठ

परमश्रद्धेय श्रीमहर्षिव्यास प्रणीत यह स्तोत्र है इस स्तोत्र में कुल दस श्लोक हैं । भगवान् शिव का ही...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account