भौतिक उन्नति के साथ भक्ति एवं निर्वाण प्राप्ति हेतु करें जटायुकृत श्री राम स्तोत्र का पाठ

भौतिक उन्नति के साथ भक्ति एवं  निर्वाण प्राप्ति हेतु करें जटायुकृत श्री राम स्तोत्र का पाठ

श्रीमदध्यात्मरामायण के अरण्य काण्ड के अष्टम सर्ग में जटायु जी के द्वारा यह स्तोत्र प्रतिपादित है । भगवान् श्रीराम जी के इस स्तोत्र का पाठ करने से साधक में धैर्य, त्यागपरायणता, और करुणा का सन्निवेश होता है तथा साधक में सकारात्मकता का संचार होता है ।

                               जटायुवाच 

अगणितगुणमप्रमेयमाद्यं सकलजगत्स्थितिसंयमादिहेतुम्।
उपरमपरमं परात्मभूतं सततमहं प्रणतोऽस्मि रामचन्द्रम्।।१।।

जटायु बोला- जो अगणित गुणशाली हैं, अप्रमेय हैं, जगत् के आदि कारण हैं तथा उसकी स्थिति और लय आदि के हेतु हैं, उन परमशान्त स्वरूप परमात्मा श्रीरामचन्द्रजी की मैं निरन्तर वन्दना करता हूँ।

निरवधिसुखमिन्दिराकटाक्षं क्षपितसुरेन्द्रचतुर्मुखादिदुःखम्।
नरवरमनिशं नतोऽस्मि रामं वरदमहं वरचापबाणहस्तम्।।२।।

जो असीम आनन्दमय और श्रीकमला देवी के कटाक्ष के आश्रय हैं तथा जो ब्रह्मा और इन्द्र आदि देवगणों का दुःख दूर करने वाले हैं, उन धनुष-बाणधारी वर दायक नरश्रेष्ठ श्री रामचन्द्रजी को मैं अहर्निश प्रणाम करता हूँ।

त्रिभुवनकमनीयरूपमीड्यं रविशतभासुरमीहितप्रदानम्।
शरणदमनिशं सुरागमूले कृतनिलयं रघुनन्दनं प्रपद्ये।।३।।

जो त्रिलोकी में सबसे अधिक रूपवान् हैं, सबके स्तुत्य हैं, सैकड़ों सूर्यों के समान तेजस्वी हैं तथा वांछित फल देनेवाले हैं, उन शरणप्रद और रागाश्रित हृदय में रहने वाले श्रीरघुनाथ जी को मैं अहर्निश प्रणाम करता हूँ।

भवविपिनदवाग्निनामधेयं भवमुखदैवतदैवतं दयालुम्।
दनुजपतिसहस्त्रकोटिनाशं रवितनयासदृशं हरिं प्रपद्ये।।४।।

जिनका नाम संसार रूप वन के लिये दावानल के समान है, जो महादेव आदि देवताओं के भी पूज्य देव हैं तथा जो सहस्रों करोड़ दानवेन्द्रों का दलन करने वाले और श्रीयमुनाजी के समान श्यामवर्ण हैं, उन दयामय श्रीहरि को मैं प्रणाम करता हूँ।

अविरतभवभावनातिदूरं भववि मुखैर्मुनिभिः सदैव दृश्यम्।
भवजलधिसुतारणाङ्घ्रिपोतं शरणमहं रघुनन्दनं प्रपद्ये।।५।।

जो संसार में निरन्तर वासना रखने वालों से अत्यन्त दूर हैं और संसार से उपराम मुनिजनों के सदैव दृष्टिगोचर रहते हैं तथा जिनके चरणरूप पोत (जहाज) संसार सागर से पार करने वाले हैं, उन रघुनाथजी की मैं शरण लेता हूँ।

गिरिशगिरिसुतामनोनिवासं गिरिवरधारिणमीहिताभिरामम्।।
सुरवरदनुजेन्द्रसेविताङ्घ्रिं  सुरवरदं   रघुनायकं     प्रपद्ये।।६।।

जो श्रीमहादेव और पार्वतीजी के मन-मन्दिर में निवास करते हैं, जिनकी लीलाएँ अति मनोहारिणी हैं तथा देव और असुरपतिगण जिनके चरणकमलों की सेवा करते हैं, उन गिरिवरधारी सुखदायक रघुनायक की मैं शरण लेता हूँ।

परधनपरदारवर्जितानां परगुणभूतिषु तुष्टमानसानाम्।         
परहितनिरतात्मनां सुसेव्यं रघुवरमम्बुजलोचनं प्रपद्ये।।७।।

जो परधन और परस्त्री से सदा दूर रहते हैं तथा पराये गुण और परायी विभूति को देखकर प्रसन्न होते हैं, उन निरन्तर परोपकार परायण महात्माओं से सुसेवित कमलनयन श्रीरघुनाथजी की मैं शरण लेता हूँ।

स्मितरुचिरविकासिताननाब्जमतिसुलभं सुरराजनीलनीलम्।
सितजलरुहचारुनेत्रशोभं    रघुपतिमीशगुरोर्गुरुं     प्रपद्ये।।८।।

जिनका मुखकमल मनोहर मुसकान से विकसित हो रहा है, जो भक्तों के लिये अतिसुलभ हैं, जिनके शरीर की कान्ति इन्द्रनीलमणि के समान सुन्दर नील वर्ण है तथा जिनके मनोहर नेत्र श्वेत कमल की- सी शोभा वाले हैं, उन श्री गुरु महादेव जी के परम गुरु श्रीरघुनाथ जी की मैं शरण लेता हूँ।

हरिकमलजशम्भुरूपभेदात्त्वमिह विभासि गुणत्रयानुवृत्तः।।
रविरिव जलपूरितोदपात्रेष्वमरपतिस्तुतिपात्रमीशमीडे।।९।।

हे प्रभो ! जल से भरे हुए पात्रों में जैसे एक ही सूर्य प्रतिबिम्बित होता है वैसे ही सत्त्व, रज और तम-इन तीनों गुणों की वृत्ति के कारण आप ही विष्णु, ब्रह्मा और महादेव रूप से भासित होते हैं। हे ईश ! आप देवराज इन्द्र की भी स्तुति के पात्र हैं, मैं आपकी स्तुति करता हूँ।

रतिपतिशतकोटिसुन्दराङ्गं शतपथगोचरभावनाविदूरम्।
यतिपतिहृदये सदा विभातं रघुपतिमार्तिहरं प्रभुं प्रपद्ये।।१०।।

आपका दिव्य शरीर सैकड़ों करोड़ कामदेवों से भी सुन्दर है, सैकड़ों मार्गों में फँसे हुए लोगों से आप अत्यन्त दूर हैं और यतीश्वरों के हृदय में आप सदा ही भासमान हैं। ऐसे आप आर्तिहर प्रभु रघुपति की मैं शरण लेता हूँ।

इत्येवं स्तुवतस्तस्य प्रसन्नोऽभूद्रघूत्तमः।।
उवाच गच्छ भद्रं ते मम विष्णोः परं पदम्।।११।।

जटायु के इस प्रकार स्तुति करने पर श्रीरघुनाथजी उस पर प्रसन्न होकर बोले-'जटायो ! तुम्हारा कल्याण हो, तुम मेरे परमधाम विष्णुलोक को जाओ।

शृणोति य इदं स्तोत्रं लिखेद्वा नियतः पठेत्।
स याति मम सारूप्यं मरणे मत्स्मृतिं लभेत्।।१२।।

जो पुरुष मेरे इस स्तोत्र को एकाग्र चित्त से सुने, लिखे अथवा पढ़े, वह मेरा सारूप्य- पद प्राप्त करता है और अन्त समय उसे मेरा स्मरण होता है ।

इति राघवभाषितं तदा श्रुतवान् हर्षसमाकुलो द्विजः।  
रघुनन्दनसाम्यमास्थितः प्रययौ ब्रह्मसुपूजितं पदम्।।१३।।

पक्षिराज जटायु ने रघुनाथ जी का यह कथन बड़े हर्ष से सुना और उन्हीं के समतुल्य रूप धारण कर ब्रह्मा आदि लोकपालों से पूजित परमधाम को चला गया।

।।इस प्रकार श्री मद्अध्यात्मरामायण के अरण्यकाण्ड के आठवें सर्ग में जटायुकृत श्री राम स्तोत्र सम्पूर्ण हुआ ।।

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें | 

Vaikunth Blogs

अपरिमित ऊर्जा प्राप्ति एवं धन-धान्य की वृद्धि हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ
अपरिमित ऊर्जा प्राप्ति एवं धन-धान्य की वृद्धि हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ

।। श्रीसूर्याष्टकम् स्तोत्र ।।  श्रीसूर्याष्टकम् स्तोत्र में आठ श्लोकों के द्वारा भगवान् सूर्य की...

जातकर्म संस्कार क्यों किया जाता है? जानें महत्व एवं विधि
जातकर्म संस्कार क्यों किया जाता है? जानें महत्व एवं विधि

प्राचीन काल में समाज का प्रत्येक कार्य संस्कारों के पश्चात प्रारंभ होता था। जिस कारण भारतीय संस्कृति...

जरा,दुःख , व्याधि से निवृत्ति और शिव सायुज्य प्राप्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ
जरा,दुःख , व्याधि से निवृत्ति और शिव सायुज्य प्राप्ति हेतु करें इस स्तोत्र का पाठ

श्री शंकराचार्य जी द्वारा विरचित यह स्तोत्र है । इस स्तोत्र में कुल नौ श्लोक हैं जिनमें से आठ श्लोको...

गर्भाधान संस्कार क्या है? जानें महत्व, नियम एवं मुहूर्त
गर्भाधान संस्कार क्या है? जानें महत्व, नियम एवं मुहूर्त

प्राचीन काल में भी लोग संतान सम्बन्धी समस्याओं से परेशान रहते थे, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम...

Significance of 16 Sanskar in Hinduism
Significance of 16 Sanskar in Hinduism

Sanskar is a series of sacraments that goes way back to the Vedic times or even before. Sanskar is t...

कृष्ण-भक्ति प्राप्ति एवं कृष्ण-प्रेम की जागृति करने का स्तवन, कृष्णाष्टकम्
कृष्ण-भक्ति प्राप्ति एवं कृष्ण-प्रेम की जागृति करने का स्तवन, कृष्णाष्टकम्

यह स्तोत्र भगवान् श्रीकृष्ण को समर्पित है। श्रीकृष्ण भगवान् विष्णु जी के आठवें अवतार हैं | इस स्तोत्...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account