अकालमृत्यु के नाश तथा अमृतसिद्धि प्राप्ति हेतु करें श्री श्रीधराचार्य कृत गणेश प्रार्थना

अकालमृत्यु के नाश तथा अमृतसिद्धि प्राप्ति हेतु करें श्री श्रीधराचार्य कृत गणेश प्रार्थना

।। श्री गणेश प्रार्थना ।।

श्रीमत्परमहंसपरिव्राजकाचार्य श्रीश्रीधरस्वामिजी के द्वारा दो छन्दों में भगवान् विघ्नेश की प्रार्थना की गयी है । इसके वाचन से शास्त्रों को समझने में सहजता एवं सरलता प्राप्त होती है ।  

आनन्दरूप करुणाकर विश्वबन्धो
            सन्तापचन्द्र भववारिधिभद्रसेतो ।                
हे विघ्नमृत्युदलनामृतसौख्यसिन्धो
            श्रीमन् विनायक तवाङ्घ्रियुगं नताः स्मः ॥१॥ 

हे आनन्दस्वरूप श्रीमन् विनायक ! आप करुणा की निधि एवं सम्पूर्ण जगत्‌ के बन्धु (अकारण हितैषी) हैं, शोकसंताप का शमन करने के लिये परमाह्लादक चन्द्रमा हैं, भव-सागर से पार होने के लिये कल्याणकारी सेतु हैं तथा विघ्नरूपी मृत्यु का नाश करने के लिये अमृतमय सौख्य के सागर हैं; हम आपके युगल-चरणों में प्रणाम करते हैं ।

यस्मिन्न जीवजगदादिकमोहजालं 
            यस्मिन्न जन्ममरणादिभयं समग्रम् ।
यस्मिन् सुखैकघनभूम्नि न दुःखमीषत्
            तद् ब्रह्म मङ्गलपदं तव संश्रयामः ॥२॥

जिसमें जीव-जगत् इत्यादि मोहजाल का पूर्णतः अभाव है; जहाँ जन्म-मरण आदि का सारा भय सर्वथा है ही नहीं; जिस अद्वितीय आनन्दघन भूमा में किंचिन्मात्र भी दुःख नहीं है, उस ब्रह्मस्वरूप आपके मंगलमय चरणकी हम शरण लेते हैं । 

॥ इति श्रीमत्परमहंसपरिव्राजकाचार्य श्रीश्रीधरस्वामिकृता श्रीगणेशप्रार्थना सम्पूर्णा ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें ।

Vaikunth Blogs

ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा समस्त बन्धनों से मुक्ति हेतु श्री गणेशाष्टक स्तोत्र
ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा समस्त बन्धनों से मुक्ति हेतु श्री गणेशाष्टक स्तोत्र

।। श्री गणेश अष्टक स्तोत्र ।। श्री गणेश पुराण के अन्तर्गत् उपासनाखंड में यह स्तोत्र प्राप्त होता...

समस्त मांगलिक कार्यों के प्रारम्भ में विघ्न निवारण हेतु करें मंगलम् स्तोत्र का पाठ
समस्त मांगलिक कार्यों के प्रारम्भ में विघ्न निवारण हेतु करें मंगलम् स्तोत्र का पाठ

।। मंगलम् ।। सनातन धर्म के अनुसार श्री महादेव और माँ पार्वती के पुत्र गणपति (गणेशजी) समस्त देवताओ...

विशेषतः विद्यार्थी बुद्धि, विवेक प्राप्ति हेतु करें श्री गजानन स्तुति
विशेषतः विद्यार्थी बुद्धि, विवेक प्राप्ति हेतु करें श्री गजानन स्तुति

।। श्री चन्द्रकृता गजानन स्तुति ।। श्री गणेशपुराण के अन्तर्गत् त्रिविध तापों(आधिदैविक-आधिभौतिक-आध...

सर्वदा मङ्गल की कामना एवं व्यापार वृद्धि के लिए गाएं गणेश गीतम्
सर्वदा मङ्गल की कामना एवं व्यापार वृद्धि के लिए गाएं गणेश गीतम्

।। श्री गणेश गीतम् ।। श्री महालिंगकविकृत यह गणेश गीत है । इस गीत में पांच (5 ) श्लोक हैं जिनमें भ...

दु:ख-द्रारिद्रय की निवृत्ति तथा धन-धान्य की वृद्धि हेतु करें श्री गणेश स्तुति
दु:ख-द्रारिद्रय की निवृत्ति तथा धन-धान्य की वृद्धि हेतु करें श्री गणेश स्तुति

।। श्री गणेश स्तुति ।।  श्रीब्रह्मपुराण में देवताओं के द्वारा भगवान् गणेश की यह स्तुति की गयी है...

असाध्य कार्यों में सफलता तथा सर्वत्र विजय प्राप्ति हेतु
असाध्य कार्यों में सफलता तथा सर्वत्र विजय प्राप्ति हेतु

।। श्री एकदन्त शरणागति स्तोत्र ।। श्रीमुद्गलपुराण के अन्तर्गत भगवान् श्रीगणेश को समर्पित इस स्तोत...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account