विघ्नों से मुक्ति तथा शोक से निवृत्ति हेतु करें विघ्ननाशक गणेश स्तोत्र का पाठ

विघ्नों से मुक्ति तथा शोक से निवृत्ति हेतु करें विघ्ननाशक गणेश स्तोत्र का पाठ

।। विघ्ननाशकगणेशस्तोत्रम् ।।

भगवान् गणपति का यह स्तोत्र श्रीब्रह्मवैवर्तपुराण के श्रीकृष्णखण्ड में प्राप्त होता है। भगवान् गणपति समस्त विघ्नों के विनाशक हैं । जो साधक नित्यप्रति इस स्तोत्र का प्रातःकाल पाठ करता है अवश्य ही भगवान् गणपति उसके सभी कष्टों का हरण कर लेते हैं ।  

         श्रीराधिका उवाच 

परं धाम परं ब्रह्म परेशं परमीश्वरम् ।
विघ्ननिघ्नकरं शान्तं पुष्टं कान्तमनन्तकम् ॥१॥

श्रीराधिका ने कहा- जो परम धाम, परब्रह्म, परेश, परम ईश्वर,विघ्नों के विनाशक, शान्त, पुष्ट, मनोहर और अनन्त हैं । 

सुरासुरेन्द्रैः सिद्धेन्द्रैः स्तुतं स्तौमि परात्परम्। 
सुरपद्मदिनेशं च गणेशं मङ्गलायनम् ॥ २॥

प्रधान-प्रधान सुर, असुर और सिद्ध जिनका स्तवन् करते हैं । जो देवरूपी कमल के लिये सूर्य और मंगलों के आश्रय स्थान हैं, उन परात्पर गणेशकी मैं स्तुति करता हूँ ।

इदं स्तोत्रं महापुण्यं विघ्नशोकहरं परम्। 
यः पठेत् प्रातरुत्थाय सर्वविघ्नात् प्रमुच्यते ॥ ३॥

यह उत्तम स्तोत्र महान् पुण्यमय तथा विघ्न और शोक को हरने वाला है । जो प्रातःकाल उठकर इस स्तोत्र का पाठ करता है, वह सम्पूर्ण विघ्नों से विमुक्त हो जाता है ।

॥ इति श्रीब्रह्मवैवर्तपुराणे श्रीकृष्णजन्मखण्डे विघ्ननाशक - गणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

वैदिक पद्धति से विशिष्ट पूजा-पाठ, यज्ञानुष्ठान, षोडश संस्कार, वैदिकसूक्ति पाठ, नवग्रह जप आदि के लिए हमारी साइट vaikunth.co पर जाएं तथा अभी बुक करें | 

Vaikunth Blogs

सुन्दर स्वरुप तथा विशद् बुद्धि की प्राप्ति के लिए करें श्रीगणेश कव्यष्टकम् का पाठ
सुन्दर स्वरुप तथा विशद् बुद्धि की प्राप्ति के लिए करें श्रीगणेश कव्यष्टकम् का पाठ

।। श्रीगणेशकव्यष्टकम् ।।  श्रीब्रह्मपुराण के अन्तर्गत् महर्षि वाल्मीकि द्वारा कथित है । जैसा की न...

अष्टसिद्धि प्रदायक एवं सर्वविघ्न विघ्वंसक गणपति स्तोत्रम्
अष्टसिद्धि प्रदायक एवं सर्वविघ्न विघ्वंसक गणपति स्तोत्रम्

।। अष्टश्लोकी गणपति स्तोत्रम् ।। श्रीवासुदेवानन्दसरस्वतीविरचित यह गणपतिस्तोत्र अष्ट श्लोकों से यु...

कैद में पड़े हुए स्वजनों की मुक्ति तथा दुर्लभ लक्ष्मी प्राप्ति के लिए
कैद में पड़े हुए स्वजनों की मुक्ति तथा दुर्लभ लक्ष्मी प्राप्ति के लिए

।। श्री मयूरेश्वर स्तोत्रम् ।। श्रीगणेशपुराण के अन्तर्गत् “मयूरेश्वर स्तोत्र” वर्णित है । इस स्तो...

समस्त मांगलिक कार्यों के प्रारम्भ में विघ्न निवारण हेतु करें मंगलम् स्तोत्र का पाठ
समस्त मांगलिक कार्यों के प्रारम्भ में विघ्न निवारण हेतु करें मंगलम् स्तोत्र का पाठ

।। मंगलम् ।। सनातन धर्म के अनुसार श्री महादेव और माँ पार्वती के पुत्र गणपति (गणेशजी) समस्त देवताओ...

महान उत्पात, विघ्नबाधा तथा भय से मुक्ति हेतु करें उत्पात नाशन गणेश स्तोत्र
महान उत्पात, विघ्नबाधा तथा भय से मुक्ति हेतु करें उत्पात नाशन गणेश स्तोत्र

।। उत्पातनाशन गणेश स्तोत्र ।। भगवान् गणेश समस्त विघ्नों का नाश करने वाले हैं तथा शुभ फल को साधकों...

ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा समस्त बन्धनों से मुक्ति हेतु श्री गणेशाष्टक स्तोत्र
ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा समस्त बन्धनों से मुक्ति हेतु श्री गणेशाष्टक स्तोत्र

।। श्री गणेश अष्टक स्तोत्र ।। श्री गणेश पुराण के अन्तर्गत् उपासनाखंड में यह स्तोत्र प्राप्त होता...

 +91 |

By clicking on Login, I accept the Terms & Conditions and Privacy Policy

Recovery Account